गन्ना तौल पर्ची न मिलने से नाराज किसान जीएम से मिले

Uncategorized

Ganna
फर्रुखाबादः कायमगंज क्षेत्र के गन्ना किसान इन दिनों परेशान चल रहे हैं। कई दिन से गन्ना सेंटर पर किसानों के पड़े गन्ना की पर्ची नहीं दी गई। यहीं नहीं पर्ची मांगने पर तौला द्वारा किसानों से अवैध तरीके से रिश्वत की मांग की गई। इससे गुस्साए किसान चीनी मिल के महाप्रबंधक से मिले और गन्ना पर्ची दिलाए जाने की मांग की।
कुतुबपुर सराय एड रामपुर मोथर गन्ना तौल सेन्टर पर राकेश मिश्रा, संजय मिश्रा, हेमसिंह, शिवकान्त मिश्रा, अवरीश, रामभरोसे, बनबारी लाल, रामकिशोर आदि किसानों ने गन्ना कई दिन पहले डाला था। आज कायमगंज चीनी मिल पहुंचकर जीएम आरके जैन से किसानों ने शिकायत की। किसानों ने कहा कि उनका गन्ना मिल के अंदर पहुंचा दिया गया है मगर उसकी तौल रसीद उनको नहीं दी गई है। जब हम लोग सेन्टर के तौला राजेन्द्र मौर्या से तौल रसीद मांगी तो उन्होंने रसीद देने मना कर दिया। तौला ने साफ कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे तब तक तौल रसीद नहीं दी जाएगी। इस सम्बन्ध में महाप्रबन्धक आरके जैन ने बताया कि तौला द्वारा पैसे मांगने की बात निराधार है फिर भी वह मामले की जांच करा रहे हैं। अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।