फर्रुखाबादः एक तरफ पुलिस मूंछों पर ताव देकर शहर में तकरीबन एक दर्जन वाहनों के साथ फ्लैगमार्च कर सामान्य नागरिकों के दिल में कानून की दहशत पैदा करने का प्रयास कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में मारपीट के बाद हुई जमकर फायरिंग में पूरा हैवतपुर गढ़िया थर्रा गया। घटना में सटटा माफिया गोली लगने से गंभीर रूप से घायलहो गया । आरोपियों ने सटटा माफिया के भांजे को भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। दोनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना से पुलिस ने तीन आरोपियों को तमंचा सहित हिरासत में ले लिया।
दरअसल शहर के सटटा माफिया इच्छाराम पुत्र सीताराम निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा का विवाद कुछ लोगों से चल रहा है। शहर के कटरा बख्शी निवासी अवनीश गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता ने बीते दिन थाना मउदरवाजा में धर्मेन्द्र व उसके पिता इतवारी लाल यादव, गुन्नू सहित तीन लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई थी। जिसमें बच्चों के विवाद में उसके साथ मारपीट की घटना दिखाई गई थी। इसकी पंचायत करने एक व्यापारी नेता भी गया था लेकिन बात नहीं बनी। शुक्रवार को इच्छाराम बाथम अपने भांजे फतेहगढ़ के हाथीखाना निवासी सौरभ पुत्र आदेश कुमार के साथ होली मिलने अपने एक परिचित हैवतपुर गढ़िया निवासी होरीलाल के यहां गया था।
घायल का आरोप है कि उसी दौरान घात लगाए बैठे अवनीश गुप्ता, दीपक गुप्ता, जीतू, मोहन ठाकुर, दीपक पाण्डेय, टिन्कू, विनीत आदि कई लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। दीपक गुप्ता ने सटटा किंग इच्छाराम बाथम के ऊपर फायर झोंक दिया। गोली लगने से इच्छाराम बाथम गंभीर रूप से घायल हो गए।साथ ही उनका भांजा सौरभ भी लहूलुहान हो गया। दूसरे पक्ष से कटरा बख्शी निवासी रामविलास पुत्र जगदीश निवासी कटरा बख्शी गोली लगने से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को नाला मछरटटा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहीं घटनास्थल से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद किया।
पुलिस ने मौके से ही घटना के आरोपी अवनीश गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता,रामविलास पुत्र जगदीश व अवधेश को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं हिरासत में लिए गए अवनीश गुप्ता ने बताया कि उसकी तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई बल्कि इच्छाराम बाथम के भाई उमेश बाथम ने खुद तमंचे से फायर किया था जिससे इच्छाराम बाथम घायल हुए।