पानी की टंकी पर दबंगों का कब्जाः 40रुपए घंटा बिक रहा पानी

Uncategorized

Tanki
फर्रुखाबादः नवाबगंज ब्लाॅक के गांव कुरार नगला मथुरी में सरकार ने आसपास के गांव के ग्रामीणों के पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया था। यह टंकी वर्ष 2011 में पूरी तरह से निर्मित हो चुकी है। मजे की बात ये है कि दबंग 40 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी बेच रहे हैं। इस प्रकार दबंग सरकारी राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं। जिला प्रशासन इस अवैध कार्य से बेखबर दिखाई दे रहा है।

ब्लाॅक नवाबगंज क्षेत्र के गांव कुरार, गिलौंदा, नगला मथुरी, नगला मगार, फार्म, गनेशपुर, महमदपुर, प्रहलादपुर समेत अन्य गांवों को पेयजल और खेतों में खड़ी फसल की सिंचाई के लिए नगला मथुरी में सरकार ने पानी की टंका निर्माण कराया था। खास बात यह है कि पेयजल और सिंचाई दोनों तरह की सुविधा है। आसपास के गांवों में पाइप लाइन भी बिछा दी गई है मगर तीन साल व्यतीत हो जाने के बावजूद इन गांवों केग्रामीणों को इसका पानी नसीब नहीं हो सका है। सरकार के नुमाइंदों ने निर्मित कराकर विधिक रूप से किसी विभाग को औपचारिक रूप से हस्तगत नहीं कराया है नतीजतन इस पर दबंगों का कब्जा है।

दबंग मनमाने तरीके से पानी की टंकी को चला रहे है और खुलेआम 40 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से फसल सिंचाई की रकम वसूल रहे हैं। बीडीओ और जल निगम विभाग के आला अफसर देखकर भी अनजान बन रहे हैं। कुछ भी हो दबंग अब तक लाखों रुपए फसल सिंचाई के नाम पर डकार चुके हैं। यह कहना भी कतई गलत नहीं होगा कि यह सारा गोरखधंधा सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से फल फूल रहा है।