पुलिस से की दहेज उत्पीड़न की शिकायत

Uncategorized

फर्रुखाबादः अतिरिक्त दहेज में नकदी व जेवरात न मिलने से गुस्साए ससुरालीजनों ने विवाहिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। मां ने बेटी को प्रताड़ित किए जाने की शिकायत कायमगंज कोतवाली पुलिस से की है।

कोतवाली रायबरेली के मुहल्ला गल्लामंडी निवासी शान्ति सोनकर पत्नी जगदीश प्रसाद सोनकर ने कोतवाली कायमगंज पहुंचकर अपनी बेटी आरती सोनकर के ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें कहा है कि मेरी बेटी आरती की शादी 27 नबम्बर 2005 को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इजौर निवासी सुरेन्द्र सोनकर पुत्र शेरसिंह सोनकर के साथ की थी। दिए गए दान दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए और बेटी आरती का पति सुरेन्द्र व उसके अन्य घर वाले अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। बेटी द्वारा असमर्थता जाहिर करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जाती। बेटी के ससुराल वाले उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हैं। यही नहीं जान से मार डालने की धमकी भी देते हैं।

बेटी आरती का पति सुरेन्द्र 15 जुलाई 2009 को मेरे घर रायबरेली से बुला लाए थे। उसके बाद मंै अपनी लड़की आरती को ससुराल से कई बार बुलाने आई लेकिन नहीं भेजा। उधर, कोतवाली प्रभारी वीके यादव ने बताया कि तहरीर मिल गई है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।