गुरूवार की खूनी शुरुआत- टैक्सी चालक का भेजा उड़ाया

Uncategorized

Ramu Murder2फर्रुखाबाद: गुरूवार की सुबह की शुरुआत एक क़त्ल से हुई| नगर कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर इलाके में एक युवक को दो गोलिया दाग मौत के घाट उतार दिया गया| मृतक टैक्सी चालक था जो अपराध की ओर अग्रसर हो चला था| घटनास्थल पर मिले सुरागों और सबूतो के आधार पर पुलिस इश्क और लूट के माल के बटवारे के एंगल पर तफ्शीस में जुट गयी है| पिछले 8 घंटे में ये तीसरे टैक्सी चालक के साथ मौत का हादसा हुआ है|

Ramu Murder 1मृतक 22 वर्षीय रामू राठौर पुत्र कालीचरण क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के पीछे अंडियाना मोहल्ले का रहने वाला था वो वर्त्तमान में श्यामनगर में किसी सोनी के मकान में किराये पर रह रहा था| अपराधिक गतिविधिओ में लिप्त होने के कारन उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया था| अविवाहित रामू पहले टैक्सी चलाता था| कुछ दिनों से उसका साथ श्यामनगर के शातिर चोर भीमा गिरोह से उसका नाता हो गया था| कुछ दिनों पहले एक चोरी में पकडे गए भीमा एंड कम्पनी ने उसके नाम का भी खुलासा किया था तबसे पुलिस उसके घर पर दबिश मारती थी| इसी कारण से उसके पिता कालीचरण ने उसे घर से निकाल दिया था|

Ramu Murder Farrukhabadरामू एक साल पहले मोहल्ले की एक लड़की को लेकर भाग गया था जिसकी रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके घरवालो को सौप दिया था| बाद में उस लड़की की शादी हो गयी और वो गैर जनपद चली गयी| मृतक रामू के पर्स से एक अन्य लड़की की फ़ोटो भी बरामद हुई जो उसकी पूर्व प्रेमिका की बहन की बताई जा रही है| रामू की लाश जहाँ बरामद हुई वो रास्ता भी उस लड़की के घर तक जाता है|

घटनास्थल पर एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस और एक खोका बरामद हुआ है| रामू के एक गोली कनपटी में दागी गयी और एक दाये सीने में उतार दी गयी| घटनास्थल पर सम्भवतः आरोपियो और मृतक के बीच हाथापाई भी हुई क्योंकि एक अन्य आरोपी की कमीज फटी पड़ी है|

रामू के पिता कालीचरण राठौर ने बताया कि शातिर चोर भीमा का भाई बुधवार शाम लगभग 7.30 बजे घर पर आया था और झगड़ा होने की बात कह कर चला गया| उस वक़्त भीमा का भाई नंगे बदन था| ऊपर उसने कुछ नहीं पहना था| सुबह रामू की लाश रेलवे लाइन के किनारे पड़े होने की सूचना मिली|

पुलिस ने मौके पर पहुच कर मौका मोयना कर पंचनामा भरा और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मृतक के संबध अपराधिक प्रवृति के लोगो से थे| हत्या की पड़ताल इश्क मोहब्बत और लूट/चोरी के माल के बटवारे में हुए संघर्ष के कारण को ध्यान में रखकर की जा रही है| मौकेपर बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल से भी हत्या का सुराग मिलने की सम्भावना है| शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर अपराधियो को सलाखो के पीछे भेज दिया जायेगा|