फर्रुखाबादः पेट दर्द से परेशान नवविवाहिता ने छत के कुंडे में दुपटटे से फांसी लगाकर झूल गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ सिटी, शहर कोतवाल समेत फील्ड यूनिट के सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस शव को उतरवा कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। उधर, महिला के मायके वालों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव बेहका नगला निवासी टैक्सी चालक हाशिम हाल निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोता बहादुरपुर निवासी हासिम की 22 वर्षीय पत्नी रिहाना ने छत के कुंडे में दुपटटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति हाशिम को हिरासत में ले लिया।
हाशिम का विवाह छह माह पूर्वपड़ोसी जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर के ग्राम मसूलापुर निवासी रिहाना से हुआ था। हाशिम सोता बहादुरपुर में भूरे भाई के मकान में पिछले छह माह से पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था। परिवार के भरण पोषण के लिए वह टैक्सी चलाने का काम कर रहा था। बुधवार शाम तकरीबन 8ः00 बजे हाशिम की मां चंदा घर के बाहर चबूतरे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान रिहाना ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंचे हाशिम ने रिहाना को पकड़ कर कमरे से बाहर खींच लिया। हाशिम ने बताया कि रिहाना ने पेट में दर्द होने की बात कही थी। इस पर उसने डाॅक्टर के पास ले चलने के लिए कहा।
हाशिम के समझाने बुझाने पर रिहाना कमरे के अंदर अपना दुपटटा लेने चली गई और अचानक पुनः कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कमरे में रखे स्टूल का सहारा लेकर रिहाना मकान की अलमारी पर चढ़ गई और छत के कुंडे में अपने दुपटटे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रिहाना के फांसी लगाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने गेट तोड़ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर वाईपी सिंह, शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह आदि मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद मृतका के पति हाशिम को हिरासत में ले लिया। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतका के मायके वालों के द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।