खाकी की गुंडागर्दीः एसओ व चौकी इंचार्ज पर छेड़छाड़ का आरोप

Uncategorized

Advफर्रुखाबादः घर के सामने बैठे विधि छात्र को थानाध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज ने जमकर गरियाया और विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी। यही नहीं पुलिस ने पीडि़त को घसीटने का प्रयास किया और घर का घरेलू सामान तोड़ दिया। पीडि़त ने बुधवार को मुख्यालय पहुंच कर अधिवक्ताओं के साथ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
थाना मउदरवाजा के मोहल्ला हाता रोशन खान निवासी नीरज कुमार राठौर विधि छात्र है। रविवार को होली वाले दिन वह घर के सामने बैठे थे। इसी दौरान थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव, बजरिया चैकी इंचार्ज जगमोहन भदौरिया, सिपाही आमिर, जाकिर व संजीव आ गए और गालियां बकते हुए बोले कि होली पर झगड़ा करवा रहा है। पीडि़त ने विरोध करते हुए कहा कि वह लाॅ ग्रेजुएट है। इतना सुनते ही पुलिस वालों ने उसके तमाचा जड़ दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता सभी पुलिसकर्मी मकान के अंदर घुस आए और उसे व उसकी पत्नी को जबरदस्ती घसीट कर ले जाने लगे। अन्य सिपाहियों ने घर घरेलू सामान चारपाई, कुर्सी आदि तोड़ना शुरू कर दिया। सभी ने उसकी लात घूसों से पिटाई की। शोरगुल पर राहगीर आ गए जिन्होंने बचाया। पीडि़त ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने एवं पर्स से 1700 रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है। एसपी ने मामले की जांच करने के आदेश दिए है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]