होली के हुड़दंग में घायल कबाड़ा व्यवसायी की मौत

Uncategorized

Neeraj Saxena Farrukhabadफर्रुखाबादः बीते दो दिन पूर्व बाइक से जा रहे कबाड़ा व्यवसायी को होली पर मूड बनाकर आ रहे बाइकसवार ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार को प्रातः उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

[bannergarden id=”8″]
होली के ही दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खानपुर निवासी 38 वर्षीय नीरज उर्फ पप्पू सक्सेना पुत्र राजबहादुर बाइक से कादरी गेट से गांव की ओर जा रहा था उसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने पप्पू के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में पप्पू को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से हालत गंभीर होने पर परिजन उसे कानपुर लेकर गए लेकिन डाक्टर ने हालत नाजुक होने पर इलाज करने से मना कर दिया। निराश परिजन पप्पू को लेकर बीती रात 12ः00 बजे लोहिया अस्पताल पहुंचे और उसे भर्ती करा दिया। बुधवार प्रातः सवा सात बजे पप्पू सक्सेना की मौत हो गई। पप्पू सक्सेना मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिजन लोहिया अस्पताल में एकत्रित हो गए। पप्पू का विवाह मैनपुरी के मोहल्ला भरतवाल किले के पीछे से हुआ था। मृतक पप्पू के एक साल का पुत्र अंश है। उसकी पत्नी नीतू व अन्य परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल था। पप्पू सक्सेना की घटियाघाट कादरीगेट मार्ग पर कबाड़े के फर्नीचर इत्यादि बेचने की दुकान है।
[bannergarden id=”11″]