किसान हलकान- बीमारी से पशुओ की मौते जारी, अब तक हजारो समां गए मौत के मुह में

Uncategorized

Animalफर्रुखाबाद: नबावगँज: पिछले दो माह से शमसाबाद कायमगंज और नवाबगंज इलाके में पशुओ की बीमारी से मौत लगातार हो रही है| किसानो के दुधारू पशु मर रहे है और सरकार का इलाज ऊंट के मुह में जीरा साबित हो रहा है|

[bannergarden id=”8″]
ग्राम साहबगंज मे अभी तक लगभग 40 भैसे,गाये मर चुकी है।गाव उनासी मे भी 60 से ज्यादा जानवर, कुरार मे लगभग 20 जानवर और गनेशपुर मे भी पशुओ मे तमाम बीमारिया फैल चुकी है। उनासी के ग्रामीणो ने सराय अगहत -अचरा मार्ग पर जाम लगा दिया था। उस समय डाक्टरो की एक टीम आयी थी। मगर वो भी पशुओ बीमारियो पर नियँत्रण न कर सके। गनेशपुर,साहबगंज मे बने पशु चिकित्सालय में तो डाक्टर तक तैनात नहीँ है|
[bannergarden id=”11″]