मोदी को कभी नहीं बताया ईमानदार: विकीलीक्स

Uncategorized

wilileekनई दिल्ली: अपने खुलासों से अंतरराष्ट्रीय जगत में खलबली मचा चुकी अमेरिकी वेबसाइट विकीलीक्स ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर सफाई पेश की है। विकीलीक्स ने कहा है कि 2011 में जारी उसके केबल्स में किसी अमेरिकी डिप्लोमेट ने कभी भी नरेंद्र मोदी को ईमानदार नहीं बताया है। विकीलीक्स ने ट्वीट कर कहा कि मोदी को इसलिए लोकप्रिय बताया गया क्योंकि वह भ्रष्ट नहीं माने जाते हैं।

[bannergarden id=”8″]
दरअसल, मोदी के समर्थक विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांज के हस्ताक्षर वाला एक ऐसा पोस्टर बांट रहे हैं जिसमें कहा गया है कि ‘अमेरिका नरेंद्र मोदी से डरता है क्योंकि अमेरिका जानता है कि मोदी भ्रष्ट नहीं हैं।’ लेकिन विकिलीक्स ने बीजेपी के इस दावे को खारिज कर दिया है। विकीलीक्स ने ट्वीट कर लिखा कि पोस्टर में कही गई बातें फर्जी हैं।
[bannergarden id=”11″]
विकीलीक्स ने यह भी साफ किया कि उसके संस्थापक जूलियन असांज ने कभी भी मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा और इस बारे में मोदी समर्थकों और बीजेपी ने झूठा प्रचार किया है। विकीलीक्स ने खुलासा किया कि ओवेन के मुताबिक मोदी के बारे में यह बात राजकोट के कांग्रेस नेता मनोहर सिंह जडेजा ने कही थी। साल 2006 में मुंबई के अमेरिकी काउंसलर जनरल माइकल एस ओवेन ने 2006 में ये केबल भेजे थे।