भाजपा नेत्री के संस्थान शकुंतला देवी डिग्री कॉलेज को डिबार करने की संस्तुति

Uncategorized

19june2010examफर्रुखाबाद: 13 मार्च को सायंकालीन पाली में शकुंतला देवी महाविद्यालय कायमगंज परीक्षा केंद्र पर मिली गड़बड़ी के मामले में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सचल दल ने महाविद्यालय को डिबार करने की संस्तुति कर दी है। वैसे नक़ल होना तो आम बात है मगर चुनावी माहौल और सपा के राज में सिर्फ भाजपा नेत्री मिथलेश अग्रवाल के स्वामित्व वाले केंद्र में ही नकलची मिल रहे है इस पर जनता सवाल उठा रही है|

सचल दल संयोजक डीबीएस कालेज कानपुर के डा.श्यामजी श्रीवास्तव ने गुरुवार को परीक्षा केंद्र पर मिली गड़बड़ियों की रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपते हुए केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की है। सचल दल ने 5107935, 5107964 सहित परीक्षार्थियों के कई अनुक्रमांक भी रिपोर्ट शामिल कर नकल की जांच को कापियों की स्क्रीनिंग व मिलान कराये जाने को कहा है।
[bannergarden id=”8″]
दूसरी ओर शकुंतला देवी महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य आरएमएस सोलंकी ने बताया कि अनुमोदित प्राचार्य व केंद्र व्यवस्थापक आशा रानी का स्वास्थ्य खराब है। वह रोजाना केंद्र पर आती हैं। 12 मार्च को सचल दल के आने से पहले ही वह चली गयी थीं। सचल दल ने कापियां उठाकर नकल चेक की थी, लेकिन कोई अनुचित सामग्री नहीं मिली। निरीक्षण आख्या में भी नियमानुसार सीटिंग प्लान में 39 परीक्षार्थियों की परीक्षा होने की बात अंकित की गयी है। आख्या में कोई भी अनियमितता या आपत्ति दर्ज नहीं की गयी। इससे पूर्व भी किसी सचल दल ने अनियमितता नहीं पाई। दो दिन पूर्व एसडीएम ने भी निरीक्षण किया था।

वहीं सचल दल प्रभारी डा.श्याम श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंप दी। केंद्र को डिबार करने की भी संस्तुति की है। अनुक्रमांक 5107935 व 5107964 सहित कई रोल नंबर रिपोर्ट में अंकित कर कापियों का मिलान करने को कहा गया है।