नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी रहे रामकृपाल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इसका औपचारिक ऐलान किया।
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के कद्दावर नेता, तीन बार लोकसभा के सदस्य रह चुके रामकृपाल यादव को बीजेपी के सदस्य के रूप में स्वीकार करते हुए उन्हें काफी खुशी है। रामकृपाल ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राजनाथ और नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी में परिवारवाद जोर पकड़ रहा है और कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है।
[bannergarden id=”8″]
वैसे, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी रामकृपाल को बिहार की पाटलिपुत्र सीट से चुनाव मैदान उतारने को सहमत होती है? ऐसा कहा जा रहा है कि यह सीट योग गुरु रामदेव ने अपने एक सहयोगी के लिए मांगी है।
[bannergarden id=”11″]
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की वरिष्ठ नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया था कि रामकृपाल यादव के पार्टी छोड़ देने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
[bannergarden id=”17″]
गौरतलब है कि रामकृपाल यादव ने उस समय आरजेडी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, जब पाटलिपुत्र सीट पर उनके दावे को दरकिनार करते हुए लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा भारती को टिकट दे दिया था।