शोले .. ठाकुर पर लूट का मुकदमा

Uncategorized

15April2010nagadee-looteeफर्रूखाबाद: कमालगंज कसबे में शोले ठाकुर पर कमालगंज थाणे में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है| दिनदहाड़े एक मोबाइल दूकान से मोबाइल और नगदी के साथ सोने की चेन लूटने का आरोप ठाकुर पर लगा है| शोले ठाकुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का पदाधिकारी है|

मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी बलराम सिंह के पुत्र शोले, चच्चा यादव आदि करीब एक दर्जन युवकों के साथ दोपहर के समय मेन चैराहा स्थित मिनी गैस सिलेंडर विक्रेता की दुकान पर गये और दुकान मे रखे सिलेंडर आदि सामान सड़क पर फेंकने लगे। दुकान मालिक सौरभ गुप्ता व गौरव गुप्ता ने सामान फेंकने का विरोध किया तो दोनों भाइयों को पीटकर घायल कर दिया।

पुलिस ने घायल सौरभ की ओर से तहरीर लेने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शोले की तलाश में उनके आवास आदि ठिकानों पर छापे मारे। शिकायती पत्र में शोले पर मारपीट के दौरान रुपये 2800 रुपये और एक सोने की चेन लूटने का भी आरोप लगाया है। हमले में गौरव को काफी चोट लगी। घायल व्यापारी भी भाजपा समर्थक हैं।