दिल्ली: ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, सियासी दिग्गजों के बीच घमासान तेज होता नजर आ रहा है. गुजरात जाकर मोदी के खिलाफ बयानबाजी और शिकवा-शिकायत करने के बाद अरविंद केजरीवाल रविवार को यूपी की हवा में गरमाहट घोल रहे हैं|
केजरीवाल ‘मिशन यूपी’ को आगे बढ़ाते हुए मथुरा में रैली करने जा रहे हैं. लोगों की निगाहें इस ओर टिकी हुई हैं कि केजरीवाल अपने सियासी विरोधियों पर इस बार कौन-सा तीर छोड़ते हैं|
चुनाव आयोग से केजरीवाल की शिकायत
वैसे गुजरात बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है| केजरीवाल ने कथित रूप से बयान दिया था कि मोदी ने अपने विरोधियों को खरीदकर या मारकर तीन बार विधानसभा चुनाव जीते हैं|
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आरसी फालदू ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यह आरोप कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने अपने विरोधियों की हत्या की, यह घृणित और असंसदीय है| शिकायत में कहा गया कि इस तरह के आरोप लगाना आईपीसी के तहत अपराध है| उन्होंने कहा कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून और आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है|
और क्या कहा था केजरीवाल ने…
यूपी में गरजने से ठीक पहले केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के गढ़ में पहुंचकर उन पर तीखे हमले किए. केजरीवाल ने अपने भाषण में मोदी को अदानी और अंबानी के लिए काम करने वाला ‘प्रोपर्टी डीलर’ तक कह डाला|
[bannergarden id=”8″]
गुजरात छोड़ने से पहले तो केजरीवाल ने हद ही कर दी. मोदी पर भ्रष्टाचारी होने के साथ साथ ‘प्रोपर्टी डीलर’ होने की भी तोहमत लगा दी. केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी अब गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं रहे, बल्कि वो अंदानी और अंबानी के प्रोपर्टी डीलर हो गए हैं.’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लोगों से पता चला कि मोदी हेलिकॉप्टर और विमान का इस्तेमाल करते हैं, जो कथित तौर पर मुकेश अंबानी से जुड़ा है| केजरीवाल ने कहा, ‘उनके (मोदी) के आवास से पांच किलोमीटर पहले मुझे रोक दिया गया, जब मैं उनसे विकास पर चर्चा के लिए मिलने गया. मैं आतंकवादी नहीं हूं. मैं एक पूर्व मुख्यमंत्री हूं. मुझे नहीं पता कि मोदी मुझसे मिलने से क्यों डर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मोदी देश भर में दावा करते हैं कि गुजरात भ्रष्टाचार मुक्त राज्य है| माना कि वे प्रधानमंत्री हो गए, तब वे क्या करेंगे? वे अमेरिका जाएंगे और वहां लोगों से कहेंगे कि भारत भ्रष्टाचार मुक्त देश है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की ओर से जिन किसानों की जमीन ली गई, उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया.’
‘केजरीवार’ से मोदी परेशान
केजरीवाल चार दिनों से लगातार घूम-घूमकर मोदी के विकास की धज्जियां उड़ा रहे थे. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार पर बड़े-बड़े इल्जाम लगा रहे थे. मोदी समर्थकों से यह बर्दाश्त नहीं हुआ|
गुजरात में ‘केजरीवार’ के बाद अब बारी है यूपी की| केजरीवाल मथुरा में रैली करेंगे, इसलिए वे अहमदाबाद से दिल्ली लौट आए| लेकिन अहमदाबाद छोड़ने से पहले केजरीवाल ने जो गुजरात में सियासी आग लगाई है, वह मोदी को कई दिनों तक परेशान करेगा|