आईएमए का मरीजो से किनारा,, लोहिया अस्पताल में इजाफा

Uncategorized

Doctorsफर्रुखाबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कानपुर में जूनियर डाक्टरों के साथ हुई मारपीट कि घटना के बाद 24 डाक्टरों को जेल भेजने के मामले में अपर जिलाधिकारी को मुख्मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा| और ओपीडी को पूरी तरह बंद रखा | बही प्राईवेट डाक्टरों के इलाज ना करने से परेशान मरीज इलाज के लिये लोहिया अस्पताल पहुच रहे है | जिससे लोहिया के डाक्टरों का काम लगभग दो गुना हो गया है |

:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ.आर के चटवाल व सचिव डॉ. विपुल अग्रवाल के साथ दो दर्जन डाक्टर अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ से मिले और उन्हें मुख्मंत्री अखिलेश यादव को सबोधित ज्ञापन सौपा |ज्ञापन में मेडिकल कालेज में घटित घटना की घोर निन्दा की गयी व बंद डाक्टरों को तुरंत रिहा कर दोषियों पर कार्यवाही करने को कहा गया|

वही बुधवार को लोहिया अस्पताल में मरीजो की सख्या में कई सैकड़ा का इजाफा हो गया , पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कमरों तक भीड़ का नजारा देखने लायक था फिलहाल शासन ने दोषी पुलिस अधिकारिओ पर कार्यवाही के लिये आदेश जारी कर दिये है|

ज्ञापन देने वालो में डॉ.बृजेश यादव ,डॉ.वी के गुप्ता ,डॉ. अनीता सूद ,डॉ ए के गुप्ता ,डॉ. ए के महेश्वरी ,डॉ.अरविन्द गुप्ता ,अजय सूद आदि मौजूद है