फर्रुखाबाद: 40 फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए 29 मार्च से अधिसूचना लागू होगी| उसी दिन से नामांकन दाखिल करने की तारीख शुरू हो जायेगी| नामांकन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल रहेगी| नामांकन पत्रो की जाँच 7 अप्रैल को की जायेगी| नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 अप्रैल होगी| 22 अप्रैल को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा| 24 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे|
मतदान और वोटो की गिनती के बीच 23 दिनों का अंतर होगा| क्योंकि वोटो की गिनती पूरे देश में एक साथ 16 मई 2014 को होगी| नेताओ के दिलो की धड़कने बढ़ी रहेगी| इन दिनों में जीत हार का सट्टा लगाने वालो के बीच बाजियों का दौर चलेगा| और 16 मई को एक की जीत के बाद बाकी नेता मैदान से गायब नजर आयेंगे|