लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल सुबह होगा ऐलान

Uncategorized

Election Commissionनई दिल्ली: चुनाव आयोग बुधवार की सुबह अगले लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान करेगा। इसके लिए आयोग ने सुबह 10.30 बजे विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। चुनाव की तरीखों के ऐलान के साथ ही अचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

माना जा रहा है कि चुनाव सात या दस अप्रैल से शुरू हो सकते हैं। आयोग छह से सात चरण में चुनाव कराने का ऐलान कर सकता है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 1 जून को खत्म हो रहा है, लिहाजा 31 मई से पहले अगली लोकसभा का गठन जरूरी है।

इस चुनाव में करीब 81 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्रमुख नेताओं ने पहले ही देशभर में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। कल चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद ये चरम पर पहुंच जाएंगी।