ज्ञापन के सहारे न्याय पाने को मजबूर बीजेपी के पिटे हुए कार्यकर्ता

Uncategorized

BJP workerफर्रुखाबाद: बीते दो दिन पूर्व सलमान खुर्शीद को काले झंडे दिखाने के मामले में हुई बीजेपी पदाधिकरियो की पिटाई उनके ही पार्टी नेताओ ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है| वही नवावगंज में पिटे बीजेपी कार्यकर्ताओ को भी अभी तक न्याय नही मिल पाया है | दोनों ही मामलो में बड़े नेता पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है| वजह चाहे जो भी हो लेकिन सलमान के मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष तो पदाधिकारी को देखने तक नही पहुचे| वही नगर कमेटी व युवा मोर्चा कि सयुक्त बैठक में एस पी को ज्ञापन देने की योजना बनाई गयी|

नेता टिकट के चक्कर में, कार्यकर्ता विरोधियो के निशाने पर-
वैसे तो बीजेपी और विवादों का चोली दामन का साथ है आपसी मतभेद भी चलते ही रहते है लेकिनं कार्यकर्ताओ पर जव जब मुसीबत आयी तब तब पार्टी नेताओ ने मामले से ही पल्ला झाड़ लिया| ऐसे में कार्यकर्ताओ का मनोवल तो टूटा ही लोगो के अन्दर से पार्टी के नेताओ के ऊपर से विश्वास का मीटर भी कम हुआ है| मंच से बडी बड़ी बाते करने वाले नेता पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुये है| मजे की बात तो यह है की इनमे से जादा तर पार्टी में लोक सभा की दावेदारी कर रहे है| इस लिये कुछ तो मामले को किनारे कर लखनऊ और दिल्ली के चक्कर लगाने में व्यस्त है तो कुछ जानबूझ कर इस मामले में पड़ना नही चाहते| जिससे नगर कमेटी व युवामोर्चा में विरोध के आसार नजर आने लगे है,नेताओ और पार्टीजिलाध्यक्ष कि तरफ से कोई विशेष सहयोग ना होते देख अब नगर कमेटी व् युवामोर्चा ने बुधवार को एसपी को ज्ञापन देने का मन बना लिया है|
नेकपुर में राजेन्द्र कुमार के आवास पर बुलाई गयी बैठक में यह योजना तैयार की गयी | इस दौरान नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, महामंत्री रामवीर शुक्ला, आर सी राजपूत ,दिलीप भारद्वाज, अजीत महाजन, शिवाग रस्तोगी, अभिषेक, प्रभात मिश्रा, शशांक शेखर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|

नवावगंज में पिटे भाजपाईयो के मामले पर पुलिस ने की केवल एनसीआर

नवावगंज में मोदी कि सभा से लौट रहे बीजेपी के लोगो के साथ हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने एक बार फिर बीजेपी नेताओं को मुह की खाने पर विवश कर दिया| मामले में पुलिस ने सिर्फ एन सी आर दर्ज कर के टरका दिया है| लेकिन बीजेपी नेता पुलिस कि इस कार्यवाई से संतुष्ट नजर आ रहे है |