केजरीवाल ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले- देश में मोदी की नहीं, गुस्‍से की लहर

Uncategorized

kejarivalकानपुर: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में गुस्‍से की हवा है| केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी को ‘भाई-भाई’ करार देते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेता जनता की नहीं सुनते| उन्होंने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों ने देश को लूटा है|

केजरीवाल ने बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मुकेश अंबानी की एक पॉकेट में नरेंद्र मोदी हैं, तो दूसरी पॉकेट में राहुल गांधी हैं|

केजरीवाल ने मोदी के बहाने टीवी चैनलों पर भी हमला बोला. केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे किसी की हवा नहीं दिखाई दे रही है| यह हवा केवल टीवी चैनलों ने बनाई है| कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि चैनल पैसे लेकर सर्वे दिखाते हैं| किसी की हवा नहीं है, यह टीवी चैनल वालों की बदमाशी है|’

केजरीवाल ने दावा किया कि एक अप्रैल से सबकुछ महंगा हो जाएगा, क्‍योंकि गैस की कीमतें बढ़ने वाली हैं| केजरीवाल ने उद्योगपति मुकेश अंबानी पर फिर से निशाना साधा| उन्‍होंने कहा, ‘मैंने मोदी से पूछा था कि अगर आप पीएम बन गए, तो अंबानी को एक डॉलर के गैस के लिए दो डॉलर दोगे या आठ डॉलर दोगे. लेकिन, अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला. देश के पीएम बन जाएंगे, तो क्‍या होगा.’

केजरीवाल का हमला जारी रहा, ‘मुझे पता चला कि मोदी तो मुकेश अंबानी के हवाई जहाज, हेलिकॉप्‍टर इस्‍तेमाल कर रहे हैं. सवाल उठा कि एक चाय बेचने वाले के पास इतने हेलिकॉप्‍टर कैसे? मोदी अंबानी के खिलाफ नहीं बोलते. रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कुछ नहीं बोलते. कहीं मोदी की अंबानी और वाड्रा से सेटिंग तो नहीं हो गई?’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी की एक-एक रैली में 50-50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं|