RTI से खुलासा- राजनैतिक दलों को लगभग मुफ्त में मिले सरकारी आवास

Uncategorized

rti logoलखनऊ: राज्य संपत्ति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर को प्रेषित सूचना से साफ़ जाहिर होता है कि राज्य सरकार ने राजनैतिक दलों को लगभग मुफ्त में सरकारी आवास आवंटित किये हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार 7, माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस कार्यालय को जल कर सहित प्रति माह मात्र 2428 रुपये का किराया देना पड़ता है। 19ए, विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी दफ्तर का किराया 2425 प्रति माह है जबकि 6ए, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित समाजवादी युवजन सभा कार्यालय का मासिक किराया 2525 है।

38डी, मेजर बैंक्स रोड स्थित जनता दल कार्यालय का मासिक किराया 2026 रुपये, विधान सभा मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी दफ्तर का किराया 4849 रुपये, 9बी त्रिलोकी नाथ रोड स्थित लोक दल कार्यालय का किराया 2046 और विधान सभा मार्ग स्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी दफ्तर का मासिक किराया 2008 रुपये प्रति माह है। यहाँ तक कि विलुप्त हो चुकी लोकतान्त्रिक कांग्रेस पार्टी का आवंटन निरस्त होने के बाद भी विधान सभा के निकट एक सरकारी भवन पर कब्जा है, जिसका किराया 2425 रुपये प्रति माह है।

इनके विपरीत लखनऊ के इन प्राइम लोकेशन्स में एक छोटे से 2 बेड रूम फ्लैट को किराया 10-15 हजार रुपए से कम नहीं है, जबकि 2000 वर्ग फीट के एक छोटे स्वतंत्र आवास का किराया एक लाख रुपये प्रति माह से ऊपर होता है।