सलमान मोदी के असफल प्रेमी: प्रांशु दत्त

Uncategorized

BJP pranshu duttफर्रुखाबाद: सलमान खुर्शीद के द्वारा नरेन्द्र मोदी को नपुंसक कहे जाने को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों में लगातार विरोध किया जा रहा है| इसी के चलते बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा है कि सलमान असफल प्रेमी है इसी के चलते उन्होंने मोदी को नपुंसक कह दिया | उन्होंने कहा कि सलमान के जनपद आगमन पर युवा मोर्चा उनका घेराव करेगा |

प्रांशु दत्त ने पत्रकारो को से कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है पीडित को पुलिस से न्याय नही मिल पा रहा| पुलिस घटना के बाद पीडित की रिपोर्ट नही लिखती, बल्कि पीडित को ही थाने के चक्कर लगाने पड़ते है| मिथुन हत्या कांड में पुलिस द्वारा अभी तक कोई उचित कार्यवाही ना किये जाने पर नाराजगी जताई साथ ही साथ उन्होंने कायमगंज में राजीव गंगवार के मेडिकल पर सपा नेता कल्लू यादव के द्वरा मारपीट किये जाने का विरोध किया और कहा की जिस तरह से सपा नेता थाने कोतवाली में अपनी अराजकता फैलारहे है उसे जनता विल्कुल भी बर्दास्त नही करेगी | और इसका जवाब 2014 के चुनाव में उन्हें मिल जायेगा |

उन्होंने विदेश मंत्री के द्वारा नरेन्द्र मोदी को नपुंसक कहे जाने पर भी नाराजगी जताई और कहा है की सलमान खुर्शीद मोदी से प्रेम करते होगे और सलमान का प्रेम मोदी ने ठुकरा दिया जिससे सलमान खुर्शीद ने उन्हें नपुंसक कह दिया | इसी लिये सलमान का प्रतक्रिया राट्रीय मंत्री ने कहा है की २ मार्च को लखनऊ रैली के बाद सलमान खुर्शीद जव भी फर्रुखाबाद आयेगे तो युवा मोर्चा उनका घेराव करेगा और यह तव तक जारी रहेगा जव तक सलमान मोदी से माफ़ी नही माँग लेते|
इस दौरान जिला महामंत्री विमल कटियार ,अजित महाजन ,शिवाग रस्तोगी ,आदि भी मौजूद रहे |