यूपीए ने दी चुनावी सौगात, डीए 10% बढ़ा

Uncategorized

rupee111_gनई दिल्ली: यूपीए सरकार ने जाते-जाते सरकारी कर्मचारियों को चुनावी तोहफा दिया है। महंगाई भत्ता 10 फीसदी बढ़ा दिया गया है। सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 90 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया है। इसमें से आधा हिस्सा कर्मचारी के मूल वेतन से जोड़ दिया जाएगा। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होने की उम्मीद है। वहीं 30 लाख पेंशनधारियों को भी फायदा होगा।

इससे पहले सरकार ने पिछले साल सितंबर में महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी, जो कि 1 जुलाई 2013 से प्रभावी हो गया। आगामी आम चुनावों के मद्देनजर आचार सहिंता एक-दो सप्ताह में लागू होने की संभावना है। सरकार महंगाई भत्ते में अब जो वृद्धि की घोषणा करेगी वह एक जनवरी 2014 से लागू होगा। सरकार महंगाई भत्ते में वृद्धि के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित पिछले 12 महीने के आंकड़ों की गणना करती है।