एएल बनर्जी होंगे यूपी के डीजीपी

Uncategorized

AL Banerji DGP UPलखनऊ: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से आज रिजवान अहमद के सेवानिवृत होने के बाद आनंद लाल बनर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस के नये महानिदेशक होंगे। 1979 बैच के आइपीएस अधिकारी श्री बनर्जी के नाम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मुहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने नये डीजीपी का नाम तो 15 फरवरी को ही तय कर लिया था। श्री बनर्जी आज देर शाम ही अपना पदभार भी ग्रहण कर लेंगे। डीजी पद की दौड़ में एएल बनर्जी के साथ एके गुप्ता व रंजन द्विवेदी भी दावेदार थे। सरकार में इन सभी के पैरोकार पिछले कुछ दिनों से बेहद सक्रिय रहे थे, लेकिन श्री बनर्जी का नाम तय होते ही इसकी तस्वीर साफ हो गई है।

गौरतलब है कि सूबे में डीजी पद पर कुल नौ अधिकारी तैनात हैं। इनमें डीजीपी रिजवान अहमद के सेवानिवृत्त होने के बाद आठ अधिकारी बचेंगे। इनमें 1977 बैच में डीजी आवास निगम अरुण कुमार गुप्ता, डीजी सिविल डिफेंस बृजलाल और डीजी रूल्स मैनुअल सुब्रत त्रिपाठी हैं। बृजलाल बसपा सरकार में डीजीपी रह चुके हैं। 1978 बैच में दिलीप त्रिवेदी और राजीव कपूर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और दोनों अफसर यूपी लौटने के मूड में नहीं हैं। 1979 बैच में डीजी पीएसी रंजन द्विवेदी, डीजी सतर्कता एएल बनर्जी और डीजी प्रशिक्षण एके जैन का नाम हैं।

परेड और विदाई की तैयारी

डीजीपी रिजवान अहमद पुलिस लाइंस में परेड की सलामी लेंगे। यह परेड रिजवान के सम्मान में होगी। अपरान्ह चार बजे डीजीपी आवास पर हाई टी का आयोजन है और रात्रि को आफिसर्स मेस में विदाई के साथ ही रात्रि भोज का आयोजन किया गया है।

दस पीपीएस अफसर भी होंगे सेवानिवृत्त

डीजीपी के साथ ही सूबे के दस पीपीएस अफसर भी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें राजपाल सिंह सिरोही, विक्रम सिंह, महेन्द्र प्रताप, हीरा सिंह, विद्यार्नव शर्मा, अवधनारायण तिवारी, रवीन्द्र पाल सिंह तोमर, चन्द्रभान शुक्ला, सत्यप्रकाश सिंह और ओमपाल सिंह हैं।