मोदी की राह में तीन महिलाएं बनेंगी रोड़ा!

Uncategorized

modiलोकसभा चुनाव में दो महिने के आसपास का समय बाकी रह गया है। देश में किए जा रहे अलग-अलग एक्जिट पोल इन चुनावों में सभी राजनितिक पार्टियों के बारे में अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। लेकिन अब अमरीका में भी एक ऎसा ही पोल किया गया है। इसका नाम प्यू पोल है।

इस पोल ने भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का सबसे बड़ा दावेदार घोषित किया है। पोल के अनुसार 78 प्रतिशत जनता मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है। लेकिन साथ ही पोल यह भी कहता है कि तीन राज्यों में राज करने वाली राजनितिक महिला नेता मोदी की पीएम बनने की राह में रोड़ा बन सकती है।

ये तीन महिला नेताएं हैं बंगाल से ममता बनर्जी, तमिलनाडु से जयललिता और उत्तरप्रदेश से मायावती।

गौरतलब रहे कि इस अमरीकी पोल को प्यू रिसर्च सेंटर ने करवाया है और इसमें 2464 व्यस्कों की राय जानी गई। यह सर्वे 7 दिसंबर और 12 जनवरी के बीच देश के प्रमुख राज्यों में कराया गया। इन राज्यों में देश की 91 प्रतिशत जनसंख्या रहती है।

कांग्रेस को मिलेगी करारी हार

इस पोल ने भविष्यवाणी की है इन चुनावों के नतीजे कांग्रेस की कमर ही तोड़ देंगे। इसका कारण यह कि इन चुनावों में कांग्रेस को देश के 67 साल के इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।

पोल कहता है कि 67 प्रतिशत भारतीय कांग्रेस से नाराज हैं। 63 प्रतिशत भारतीय इन चुनावों के बाद बीजेपी को केंद्र में सरकार बनाते देखना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस की सरकार के पक्ष में केवल 19 प्रतिशत लोगों ने ही मत दिया।

कांग्रेस बढ़ती महंगाई और भ्रष्टचार पर लोगों के गुस्से का शिकार बन रही है।

बीजेपी बनाएगी अगली केंद्र सरकार
हालांकि इस पोल ने बीजेपी को अगली केंद्र सरकार बनाने वाली पार्टी मान लिया है लेकिन इस सरकार में प्रधानमंत्री के नाम पर यह कुछ नहीं बता पाया।

मोदी का प्रधानमंत्री बनने में कई रोड़े
इस पोल की माने तो भाजपा के चमत्कारी नेता नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री बनने की राह आसान नहीं है। उनको 78 प्रतिशत लोगों द्वारा पसंद किए जाने के बावजूद उनकी इस राह में कई रूकावटें हैं।

पोल ने कहा है कि इन चुनावों में संसद के लिए बीजेपी द्वारा जीती गईं 10-20 ज्यादा या कम सीटें इस बात का फैसला करेगी कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं।

इन सीटों को जीतने वाली तीन महिलाएं ममता, मायावती और जयललिता मोदी को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में रूकावट बन सकती हैं।

पीएमओ ने खारिज किया यह पोल

पीएमओ से प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने इस पोल को यह बताते हुए बकवास करार दिया है कि 2500 लोगों से बात कर कोई भी इतने बड़ी जनसंख्या वाले देश के दिल का हाल नहीं जान सकता है।

गांधी नाम की चमक खत्म हुई
पोल ने यह साफ कह दिया है कि सोनिय गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस अपनी अब तक की सबसे करारी हार की तरफ बढ़ रही है। यानि कि गांधी नाम का जादू अब खत्म हो चुका है।

सोनिया की बीमारी की वजह से चुनाव की कमान संभाले उनके सुपुत्र राहुल गांधी भी लोगों को अपने भाषणों से आकर्षित नहीं कर पाए। यहां तक कि अपने पहले ही टीवी इंटरव्यू में उनके जवाबों ने उन्हें चारों तरफ से आलोचना का शिकार बनाया ।