दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. पार्टी ने इस बार 30 लोगों के नाम घोषित किए हैं. हाल ही में पार्टी का हिस्सा बने राजमोहन गांधी को पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से चुनावे लड़ाने का फैसला किया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए रोहतक से नवीन जयहिंद को टिकट दिया गया है. हरियाणा के ही हिसार से युद्धवीर सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे जबकि महाराष्ट्र के सोलापुर से ललित बब्बर को टिकट दिया गया है. सोनीपत से जयसिंह ठेकेदार, कुरुक्षेत्र से बलविंदर कौर, ठाणे से संजीव साणे, कांगड़ा से डॉ. राजन सुशांत और मंदसौर से पारस सखलेवा को टिकट दिया गया है.
सांगली से समीना खान, विदिशा से भागवत राजपूत, श्रीनगर से रजा भट्ट, सीकर से मेजर सुरेंद्र पुनिया, पटियाला से धर्मवीर गांधी, अल्मोड़ा से हरीश आर्या को पार्टी ने टिकट दिया है.
लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 16 फरवरी को पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. इसमें दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ आशुतोष को चुनाव मैदान में उतारा गया था|