MDM में बनेगा इतिहास- नगर में स्कूल तक राशन पहुचायेगा खाद्य आपूर्ति विभाग

Uncategorized

6august2010mdm chorफर्रुखाबाद: वैसे कोई खास चौकाने वाली बात नहीं| खबर की हेडिंग पर मत जाईये| ये तो नियम पिछले चार साल पहले मध्याह भोजन प्राधिकरण ने जारी किया था| मगर इसका अनुपालन होने की सम्भावना चार साल बाद पहली बार तब बनी है जब विपणन गोदाम पर राशन लेने गए अध्यापको को बैरंग लौटना पड़ा और शिक्षक संगठन ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से नियमानुसार स्कूल में राशन पहुचाने की मांग कर डाली| वैसे ये माग भी पिछले चार सालो से कई बार हो चुकी है मगर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कुर्सी पर बैठे अफसरो को विभाग का एक बाबू समझाने में आज तक कामयाब होता रहा और राशन स्कूलो तक नहीं पहुच पाया| संयोग से इस बार वर्त्तमान में तैनात डीएसओ हिमांशु द्विवेदी ने अध्यापको की मांग पूरी करने और सरकारी आदेश के अनुपालन कराने से पूर्व बाबू से सलाह लेने की लगाः सीधे सीधे बाबू को आदेश लागू करने का आदेश कर दिया है| इसलिए सम्भावना है कि अगले दो तीन दिन में नगर क्षेत्र के स्कूलों में राशन सीधे पहुच जाए और अध्यापको को राशन लेने और धोने की परेशानी से मुक्ति मिल जाए|

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि जिला आपूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने आदेश कर दिए है और अगले तो तीन दिन में विभाग के बाबू राजीव कुमार को सभी नगर क्षेत्र के स्कूलो में राशन पहुचाने की जिम्मेदारी दी गयी है|

नए आदेश से चोर टाइप अध्यापको के माथे पर पसीना-
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन सीधे स्कूल में पहुचाये जाने की खबर से कुछ चोर टाइप अध्यापको के माथे पर पसीना आ गया है| ये अध्यापक गोदान से राशन लेकर सीधे वहीँ बेच लेते थे और स्कूल में जितना खर्च होता था उतना ही स्कूल तक लाते थे| अब जबकि पूरा राशन स्कूल में आएगा तब स्कूल से बोरी में राशन चुराकर घर ले जाने में कुछ परेशानी तो होगी ही| कुछ अध्यापको ने संगठन से भी इस नए आदेश का विरोध दज कराया है|