फर्रुखाबाद: पेयजल के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर जल बचाओं का संदेश हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर दिया रैली को ग्रामप्रधान रामविलास यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया|
विकास क्षेत्र बढ़पुर ग्रामसभा बुढ़नामऊ में ग्रामीण पेयजल जागरूक सप्ताह के अन्तर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर जल बचाओं का संदेश हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर दिया नन्हे मुन्हे हाथों में नारे लिखी तख्तियों में ’’जो आज बहेगा कल-कल,तो कल न मिलेेगा जल ,जल ही जीवन है , संचित जल- सुऱिक्षत ,जल संक्षरण जरूरत भी है ओैर कर्तव्य भी आदि लिखे नारों का उद्घोष कर लोगो को भविष्य में जल के संकट से बचने को जागरूक कर रहे थे ।स्कूली बच्चों ने ग्राम सभा बुढ़नामऊ के मजरा मझगवां ,मुखिया नगला ,पुलिया नगला आदि में जल बचाओ ं कल सुरक्षित तथा साफ-सफाई रखने की अपील की । रैली के पश्चात विद्यालय में चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र ने असुरक्षित जल से होने बाले दुष्प्रभाव ,पेयजल को किस प्रकार सुऱिक्षत रखकर शरीर में होने बाली बीमारियों से बचा जा सकें तथा हैण्डपम्प के पास गन्दगी न फैलाने की अपील की जिससे जल व बातावरण दोनो ही स्वच्छ रह सकें। इस मोैके पर मोना यादव प्रभा ,ललितकुमार ,नीलम ,प्रिन्सी, रमेश चन्द्र आदि ग्रामवासियों ने भाग लेकर बच्चों का उत्साहबर्घन किया ।