सचिन यादव की मैराथन के जबाब में भाजपा की बाइक रैली मंगलवार को

Uncategorized

Sachin-Yadav-Mairathan9फर्रुखाबाद: निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके मंत्री पुत्र सचिन यादव ने मैराथन दौड़ के नाम पर नगर में युवाओ की भीड़ जुटा लोकसभा चुनाव के मैदान में आने वाले बड़े बड़े नेताओ और पार्टियो की नींद उड़ा दी है| मैराथन में युवाओ के द्वारा एक ठेले से सेब लुटाई, टोपी और बनियान को लेकर हुई मारपीट की खबर के मुकाबले खबर बड़ी ये है कि नए राजनैतिक समीकरण जिले में उभर रहे है|

रविवार के शो में चेहरे कई ऐसे थे जो कल तक सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव की सभाओ में भी दिखते थे| चुनाव के दौरान और मतदान में वे युवा किधर रहेंगे अभी कहना मुश्किल है मगर हलचल हर सियासी पार्टी में है| सबसे पहले मैराथन की तस्वीरे जेएनआई की वेबसाइट पर आई थी और सपा से लेकर बसपा और भाजपा के नेता फोन पर कई पत्रकारो से भीड़ का हालचाल ले रहे थे| शो में भीड़ थी कितनी आए तक चलेगी और कितना सचिन चला पायेंगे ये अभी दूर की कौड़ी है मगर भाजपा ने सबसे पहला जबाब सचिन की मैराथन को देने का मन बना लिया है| भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कल मंगलवार को एक बाइक रैली निकाल रहे है|

भाजपा की रैली 11 बजे गुरगांव देवी मंदिर से शुरू होकर फतेहगढ़ चौराहे होते हुए छोटी जेल से कचहरी पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर समाप्त होगी| वैसे बाइक रैली का मकसद नरेंद्र मोदी की 2 मार्च की लखनऊ रैली के लिए माहौल बनाना है भारतीय जनता युवा पार्टी के कार्यकर्ता अभी तक यही कह रहे है| भाजयुमो का दवा है कि लगभग 250 मोटर साइकिल का इंतजाम किया जा रहा है|