डीएम ने डिप्टी सीएमओ की झोलाछाप का हिसाब ने देने पर लगाई फटकार

Uncategorized

DM CMOफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार ने शनिवार को फतेहगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। खामियां और गंदगी मिलने पर डिप्टी सीएमओ को जमकर फटकार लगा दी। डीएम ने झोलाछाप डाॅक्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी आज और निरीक्षण करने सीएमओ कार्यालय जा पहुंचे। यहां पर डीएम ने बारी-बारी से सभी कार्यालयों का जायजा लिया। संबंधित पटल के लिपिकों से उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली। डिप्टी सीएमओ डा0 राजवीर सिंह उनके काम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह झोलाछाप डाक्टर का कार्यभार देख रहे हैं। अभी तक कितने झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की है इस पर डिप्टी सीएमओ बगले झांकने लगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम ने डिप्टी सीएमओ की जमकर फटकार लगा दी। इसके अलावा जिलाधिकारी को परिसर में गंदगी के ढेर दिखाई दिए। इसको लेकर उन्होंने सीएमओ पर नाराजगी जताई। हालांकि सीएमओ की कार्यप्रणाली से डीएम संतुष्ट नजर आए। डीएम को दौरे पर देख कक्ष संख्या 8 नियंत्रण अधिकारी बाढ़ एवं संक्रामक रोग कार्यालय में लगा ताला आननफानन में खोला गया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि यहां आने वाले फरियादियों की शिकायत को प्राथमिकता से निपटाया जाए और विकलांग प्रमाणपत्र एवं अन्य प्रमाणपत्र निर्धारित समय सीमा में बनाने के भी निर्देश दिए।