लालबत्ती का मोह न छूटा- आचार संहिता की मंत्री ने उड़ायी धज्जियाँ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के मंत्रियो से लालबत्ती का मोह नहीं छूट सकता| आचार संहिता लागू है| और समाजवादी पार्टी के मंत्री लालबत्ती लगाये हनक बनाये घूम रहे है| कुछ पूछ बैठो तो मंत्रीजी कह देते है कि उन्हें आचार संहिता की जानकारी नहीं है|

Red Beacon Gayatri Prasad Prajapati
शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बावजूद शुक्रवार रात प्रदेश सरकार के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति ने लालबत्ती लगी सरकारी कार से आकर निरीक्षण भवन में सपा नेताओं से विचार विमर्श किया। तहसीलदार सदर आरपी चौधरी भी निरीक्षण भवन में मौजूद रहे। बावजूद इसके जब मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि आचार संहिता के बारे में जानकारी ही नहीं है।

सामाजिक अधिकार न्याय यात्रा के साथ आए प्रदेश सरकार के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति, मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष राजपाल कश्यप, दर्जा राज्यमंत्री विद्यावती राजभर व जानकी पाल शुक्रवार रात सरकारी लाल बत्ती लगी कारों से निरीक्षण भवन पहुंचे। उनके साथ सपा नेता सुबोध यादव भी निरीक्षण भवन आए। कुछ देर बाद राज्यसभा सदस्य कल्यान जैन, सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जग्गू यादव आदि नेता निरीक्षण भवन पहुंचे। राज्यसभा सदस्य व सपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री के साथ विचार विमर्श किया। तहसीलदार सदर आरपी चौधरी व लेखपाल प्रमोद कुमार सिंह निरीक्षण भवन में मौजूद रहे।

खनन मंत्री गायत्री प्रजापति ने बताया कि विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता लागू होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि जानकारी होगी तो कार पर लाल बत्ती नहीं लगेगी और चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता संबंधी दिशा निर्देश सभी राजनीतिक दलों और विभागों को भेज दी गई है।