यूपीटेट में माइनस मार्किंग नहीं : दे सकेंगे सभी प्रश्नों के उत्तर, परीक्षा तैयारी पूर्ण

Uncategorized

uptetफर्रुखाबाद: शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2014) 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के करीब 12 हजार परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में होने जा रही है। परीक्षा में अभ्यर्थियों को सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जो बहु विकल्पीय है। उनको डरने की कोई बात नहीं हैं क्योंकि परीक्षा के दौरान गलत उत्तर होने पर माइनस मार्किग (उत्तर गलत होने पर अंक कटने) की व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं प्रश्नों का उत्तर देने के बाद अभ्यर्थियों को नीचे बने कालम में उनको अंकित करना होगा कि उन्होंने कितने प्रश्नों का उत्तर दिया है। यह बहुत जरूरी है।
जनपद फर्रूखाबाद में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013-14 अब 14 की बजाए 13 केंद्रों पर होगी।
22 फरवरी को सुबह पाली में 13 केंद्रों पर 7450, शाम पाली में दो केंद्रों पर 1223 परीक्षार्थी बैठेंगे। 23 फरवरी की परीक्षा में सुबह पाली में तीन केंद्रों पर 1492 और शाम पाली में 148 परीक्षार्थी बैठेंगे।
हर कमरे में होंगे दो कक्ष निरीक्षक
शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। शिक्षकों की कमी पर 12 केंद्रों के मांग पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षकों ने 168 शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक को लगा दी है।
परीक्षा को आए बजट का वितरण
फर्रुखाबाद। टीईटी परीक्षा कराए जाने को शासन से आए बजट का केंद्रों को वितरण शुरू हो गया है। परीक्षा को बनाए गए केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक को पूरी परीक्षा कराने पर दो हजार रुपये, कक्ष निरीक्षक को प्रतिपाली 500, प्रति पर्यवेक्षक प्रतिदिन 1000, संचलदल के प्रत्येक सदस्य को 500, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रतिपाली 100 रुपये भुगतान किया जाएगा। 500 परीक्षार्थियों पर तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती किए जाने का आदेश है। आकस्मिक व्यय को भी परीक्षा केंद्र को धन भेजा गया है। परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन केंद्र व्यवस्थापक को उपभोग प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को देना होगा।
• सिटिंग प्लान परीक्षा के एक घंटे पूर्व नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना होगा।
• भाषा स्तर की परीक्षा में विषय विशेषज्ञ की नहीं लगाई जाए ड्यूटी।
• परीक्षा केंद्र के दरवाजे परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व खोले जाए।
• वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र जरूर देखा जाए।
• वैध प्रवेश पत्र न होने पर प्रवेश न दिया जाए।
• परीक्षा के मध्य परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
• प्रश्न पुस्तिका के पैकेट दो कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति में खोले जाए।