फर्रुखाबाद: जिले के शिक्षा प्लानरों ने एक बार फिर से प्राथमिक शिक्षा का बेड़ा गर्ग करने का प्लान तैयार कर लिया है| हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा परिषद् के आधे से ज्यादा शिक्षक उधार मांग लिए है| और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने बच्चो की शिक्षा को ताक पर रखकर कर शिक्षको को माध्यमिक की परीक्षा कराये जाने के लिए तैयार कर अंतिम मुहर लगा दी है| कुल मिलाकर लगभग 200 एकल विद्यालय बंद हो जायेंगे|
बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2219 शिक्षको की मांग प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी| जिसके अनुपात में 1262 पुरुष शिक्षको और 957 महिला शिक्षको की सूची तैयार कर दी गयी है| बढ़पुर से 384, कमालगंज से 380 मोहम्दाबाद से 664, राजेपुर से 144, कमालगंज से 182, शमसाबाद से 188 और नवाबगंज ब्लाक से 297 शिक्षक बोर्ड परीक्षा के लिए भेजे जा रहे है| ऐसी स्थिति में लगभग 200 प्राथमिक और जूनियर परिषदीय स्कूलो पर सत्र के अंत में ताला लटकने से कोई नहीं रोक पायेगा| प्राथमिक शिक्षा से कमजोर हुई नीव पर कबाड़ा होती शिक्षा पर न जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष को चिंता है, न जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की और न ही किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि की| उसके बाद चुनाव शुरू हो जायेगा और यही बच्चे नेताओ के लिए नारे लगाते नजर आयेंगे.. जिंदाबाद..जिंदाबाद…. क्या खूब व्यवस्था है?