नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योगेंद्र यादव द्वारा दिए गए उस बयान को गलत करार दिया है जिसमें उन्होंने रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी से चंदा लेने की बात कही थी। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें यादव के उस बयान की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने यदि ऐसा कहा है तो गलत कहा है। ‘आप’ अंबानी से एक भी पैसा लेना पसंद नहीं करेगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा था कि पार्टी अंबानी की कंपनी के खिलाफ हैं, लेकिन उनसे चंदा लेने से कोई परहेज नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वह दस लाख तक का चंदा देते हैं तो पार्टी उसको स्वीकार करेगी। लेकिन इससे अधिक की रकम देने पर इसकी जांच की जाएगी। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं।
इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी से मुकेश अंबानी पर अपना रुख साफ करने को भी कहा। उन्होंने एक पत्र लिखकर मोदी से पूछा है कि वह इस बाबत भले ही उन्हें पत्र लिखकर जवाब न दें, लेकिन सार्वजनिक मंच पर उनके सवालों का जरूर जवाब दें। इसी तरह का एक पत्र केजरीवाल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी भेजने वाले हैं।
उन्होंने कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह मुकेश अंबानी के हाथों की कठपुतली बनकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अंबानी ने गलत तरीके से गैस के दामों में भारी वृद्धि कर देश को एक बार फिर से महंगाई की मार सहने पर मजबूर कर दिया है।