स्वस्थ रहने के लिए करें शुद्ध पानी का उपयोग

Uncategorized

25augustwaterफर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार सभी गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना चाहती है, जिससे ग्रामीणों का स्वस्थ्य उत्तम रहे। गुरुवार को आयोजित पेयजल जागरूकता संगोष्ठी में जिलाधिकारी पवन कुमार ने कही।

उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में ग्रामीण दूषित जल का उपयोग कर रहे है। इसकी वजह से गांव में संक्रामक बीमारियां फैल रही है। इसको लेकर सरकार काफी गंभीर हो गई है। 20 फरवरी से 25 फरवरी तक पेयजल जागरूकता सप्ताह बनाया जाएगा। इसमें ग्राम्य विकास के कर्मचारियों के माध्यम से पेयजल समूहों के रख रखाव व पानी की शुद्धता की विशेष जानकारी दी जाएगी।

जनता को पानी फ़िल्टर करके पीना चाहिए| पानी शुद्ध ही पीना चाहिए ताकि स्वास्थ्य ठीक रहे| पैकबंद बोतल को दुबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दायित्व का निर्वहन ईमानदारी के साथ अधिकारी करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए हर जिम्मेदार अधिकारी को प्रयास करने चाहिए। सीडीओ सुभाष चन्द्र ने कहा कि शुद्ध पेयजल से बीमारियों पर अंकुश लगता है। इसलिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हर गांव में सुनिश्चित करनी चाहिए।