मेडिकल के छात्रो ने हाईवे पर लगाया जाम, 7.5 साल का कोर्स करने का विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डॉक्टर बनने के बाद मेडिकल के छात्र गाँव में लम्बे समय तक सेवा करने को तैयार नहीं है| यही नहीं इंटर्नशिप की दो वर्ष की अवधि भी मेडिकल कॉलेज के छात्रो को स्वीकार नहीं है| भारतीय शिक्षा परिषद् के नए नियमो को लेकर मेडिकल के छात्रो में रोष है और इस रोष को व्यक्त करने के लिए फर्रुखाबाद के मेडिकल कॉलेज के छात्रो ने कई घंटे तक जाम लगाकर इटावा बरेली राजमार्ग ठप कर दिया और कई किलोमीटर लम्बा जाम कई घंटे तक लगा रहा| एसडीएम राकेश पटेल के मौके पर पहुच ज्ञापन लेने के बाद ही छात्रो ने जाम खोला|
Medical College Farrukhabad
मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज बघार के छात्र छात्राओं ने कॉलेज के पास में ही बघार पुल पर जाम कर कर कई घंटे तक राजमार्ग पर आवागमन ठप कर दिया| छात्र भारतीय शिक्षा परिषद् की मेडिकल के लिए जारी नयी नीतियों का विरोध कर रहे थे| पुल पर जाम लगने के कारण आम जनता को नाले से अपने वहां कीचड से निकाल कर जाना पड़ा| इस बीच पुलिस ने ज्ञापन जिलाधिकारी तक पहुचाने का आश्वासन भी दिया मगर छात्र राजनीति में हुडदंग और उमंग उफान पर थी लिहाजा दरोगाजी की मेहनत बेकार चली गयी| आखिर में एसडीएम राकेश पटेल को जाम तक पहुच भारतीय शिक्षा परिषद् को सम्बोधित ज्ञापन लेना पड़ा| छात्रो की मांग है की भारतीय शिक्षा परिषद को नयी नीतियों को जारी करने से पहले जनता की राय लेनी चाहिए थी| अगर परिषद् ने अपने फैसले वापस नहीं लिए तो छात्र आमरण अनशन भी करने को तैयार है|
Medical College Farrukhabad1
सत्ता की चौखट पर नतमस्तक खाकी-
वहीँ हाईकोर्ट द्वारा राजमार्गो को जाम कर जनता के साथ असहजता पैदा करने पर कई बार मुकदमे लिखे जा चुके है| मगर सपा नेता डॉ जीतेन्द्र यादव के मेडिकल कॉलेज के छात्रो द्वारा जाम लगाने के बाद जहानगंज थानाध्यक्ष एके सिंह ने मुकदमा लिखने की हिम्मत नहीं दिखा सके| जेएनआई को ए के सिंह ने बताया कि इस मामले में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]