लोकसभा में निकाला चाकू, स्प्रे छिड़का, कई की तबियत बिगड़ी

Uncategorized

loksabhaनई दिल्ली: आज लोकसभा में जो हुआ उसने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है। तेलंगाना बिल के विरोध में कांग्रेस और टीडीपी के दो सांसदों की करतूत ने लोकतंत्र का सिर शर्म से झुका दिया है। तेलंगाना विरोध के चलते कांग्रेस से निकाले जा चुके सांसद एल राजगोपाल ने बिल पेश होते ही आसपास खड़े सांसदों पर कालीमिर्च का स्प्रे छिड़क दिया। एल राजगोपाल विजयवाड़ा से सांसद हैं। स्प्रे की चपेट में आने से कई सांसदों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

[bannergarden id=”8″]
लोकतंत्र का काला दिन यहीं नहीं खत्म हुआ, टीडीपी के सांसद वेणुगोपाल रेड्डी पर एक सांसद ने चाकू निकाने के भी आरोप लगाया है। लोकसभा में आज तेलंगाना बिल के विरोध के नाम पर लोकसभा में जमकर बवाल हुआ। सांसदों ने बिल की कॉपियां फाड़ दी। स्पीकर का माइक तोड़ने की कोशिश की गई इतना ही नहीं सांसदों ने लोकसभा की कई मेजें और शीशे भी तोड़ दिए। संसद के इतिहास में ऐसी शर्मनाक घटना पहले कभी नहीं हुई थी। तमाम दलों को नेता एक सुर में आज घटने वाली घटना का विरोध कर रहे हैं।
[bannergarden id=”11″]
तेलंगाना बिल को लेकर ऐसा बवाल मचा है कि सांसद सभी मर्यादाओं को भूल गए हैं। संसद के बाहर भी तेलंगाना समर्थक और विरोधी सांसदों के बीच झड़प हो गई। इस बीच सरकार ने तेलंगाना बिल को लोकसभा में पेश कर दिया है। गृह मंत्री शिंदे ने ये बिल पेश किया। इस दौरान लोकसभा में धक्का मुक्की और हाथापाई भी हुई जिसमें स्पीकर का माईक भी टूट गया। आज लोकसभा में जो आज हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ था लोकसभा में अफरातफरी मच गई।
[bannergarden id=”17″]
तेलंगाना का मामला केंद्र सरकार के लिए गले की हड्डी बना हुआ है। सदन के अंदर और बाहर दोनों की जगह यूपीए सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार किसी भी हाल में इस बिल को पास कराना चाहती है।