दो दिन की हड़ताल के बाद बैंकों उमड़े उपभोक्ता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछले दो दिनों से बैंक यूनियनों के आहवान पर वेतन वृद्धि को लेकर बैंककर्मियों की हड़ताल के बाद जब बुधवार को बैंकें खुली तो उनमें उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया। उधर, बैंकों के सभी काउंटरों पर पूरी दिन लंबी कतारें लगी देखी गईं। इस तरीके से दो दिन बाद बैंकों में लौटी रौनक ने बैंक कर्मियों को लंच आवर में भी काम करने के लिए मजबूर कर दिया। अपनी परेशानियों को भूल चिकित्सीय सुविधा लिए हुए कर्मचारी भी पूरे दिन काम निपटाने में जुटे रहे।

Bank Strike
यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आहवान पर सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ ही आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। इस दौरान करोड़ों का लेनदेन प्रभावित रहा। वहीं रोजमर्रा के उपभोक्ता रविवार सहित तीन दिनों तक बैंक बंद रहने से काफी दिक्कतों का सामना करते नजर आए। व्यापार के साथ ही लेनदेन भी प्रभावित बना रहा। दसवें वेतन समझौते को लागू करने को लेकर पिछले दो दिन तक बैंकों के दरवाजे पर धरना-प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान कहा था कि यदि सरकार संवेदनशील न हुई तो मार्च में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। ऐसी स्थिति में तीन दिन बैंक बंद रहने से छोटे बड़े व्यापार और दुकानदार पूरे तरह से प्रभावित रहे। परिणामस्वरूप आज बैंक खुलने पर बड़ी तादाद में उपभोक्ता उमड़ पड़े। उपभोक्ताओं के बीच लाइन में लगे रहने को लेकर झड़पें भी हुईं। वहीं कई बार बैंक कर्मियों व उपभोक्ताओं में तकरार की स्थितियां भी नजर आईं। स्टेट बैंक इम्पलाइज यूनियन फर्रुखाबाद शाखा के सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि पूरे दिन उपभोक्ताओं की समस्याओं से रूबरू होना पड़ा फिर भी बैंक कर्मचारी व अधिकारियों ने पूरे मनोयोग से काम करके ग्राहकों को संतुष्ट करने की कोशिश की। वही श्री गुप्ता अस्वस्थ्य होने के बावजूद कमर में पट्टी कस कर काम करते रहे। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]