फर्रुखाबाद: ई गवर्नेंस के पिटारे में सबसे आगे चल रहे राजस्व विभाग की एक और सेवा ऑनलाइन हो जायेगी| 22 फरवरी से जनपद में बैनामा कराने के लिए स्टाम्प खरीदने से मुक्ति मिल जायेगी| ई स्टाम्प के तहत बैनामा सादे कागज पर लिखा जा सकेगा और राजस्व का भुगतान सेन्ट्रल बैंक में जमा कर प्रमाण पत्र सब रजिस्ट्रार को दिखाना होगा| इस योजना के शुरू होने के बाद स्टाम्प वेंडर दुखी दिखायी पद रहे है| उन्हें उनकी रोजी रोटी पर सरकार की लात पड़ती दिख रही है| सेवा का उदघाटन कौन करेगा इस पर अभी फाइनल खबर नहीं है| सम्भवत राजस्व राज्य मंत्री का दौरा लग सकता है|
[bannergarden id=”8″]
राजस्व विभाग का सब रजिस्ट्रार कार्यालय अब लगभग पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड होने की कगार पर है| बैनामा कराने के लिए अब खरीददार को स्टाम्प खरीदने से मुक्ति मिल जायेगी| बैनामा कराने के लिए सरकार को ऐडा करने वाली राजस्व कर की धनराशि सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की फर्रुखाबाद शाखा में जमा कर बैंक से एक प्रमाण पत्र हासिल करना होगा| बैनामा की लिखापढ़ी के दस्ताबेज साधारण कागज पर लिखकर ई स्टाम्प भुगतान का प्रमाण पत्र लगाकर सब रजिस्ट्रार के समक्ष पेश करना होगा| रजिस्ट्रार ऑनलाइन प्रमाण पत्र का सत्यापन कर बैनामा को अंतिम रूप देते हुए स्वीकृति प्रदान करेगा|
[bannergarden id=”11″]
इस सुविधा से स्टाम्प के फर्जीवाड़े पर लगाम तो कासी ही जा सकेगी| इसके बाद उस धंधे पर भी विराम लग जायेगा जिसमे लोग स्टाम्प पेपर को रखकर बैक डेट में बेचने का धंधा करते है| ध्यान रहे इस योजना से रजिस्ट्रार कार्यालय लगने वाला ऊपरी खर्च (रिश्वत) 1 से 2 प्रतिशत पर कोई अंकुश नहीं लगेगा| वो यथावत बरक़रार रहेगा| [bannergarden id=”17″]