नई दिल्ली: रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने साल 2014 के लिए अंतरिम बजट हंगामे के बीच पेश किया। यात्री रेल किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलमंत्री ने 17 नई एसी गाड़ियों को चलाने का ऐलान किया है इसके अलावा 38 एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगी। 10 पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने का फैसला किया गया है।
[bannergarden id=”8″]
साथ ही अब प्लेन की तर्ज पर रेल के किराये वसूले जाएंगे यानी जिस रूट पर भीड़ ज्यादा होगी आखिरी वक्त में किराया ज्यादा होगा। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि देश में रेलवे सुरक्षा पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है। रेलमंत्री ने कश्मीर में रेल सेवा शुरू करने को एक बड़ी कामयाबी बताई।
[bannergarden id=”11″]
ख़ड़गे ने कहा कि रेलवे में निवेश की सख्त जरुरत है, क्योंकि देश के विकास में रेलवे का खास योगदान है। रेलमंत्री के मुताबिक रेलवे ने खुद अपने संसाधन जुटाए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो नॉर्थ ईस्ट को रेलवे से जोड़ने का काम कर रहे हैं और मणिपुर और अरुणाचल में भी इस साल रेलवे सेवा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा तीन फैक्ट्रियां काम करना शुरू कर चुकी हैं।
[bannergarden id=”17″]