दहेज़ हत्या में फसा कोटेदार

Uncategorized

Dowry-deathफर्रुखाबाद: दहेज की वजह से विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। मायके वालों के आने से पूर्व ससुरालीजन शव छोड़कर फरार हो गये। महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कोटेदार सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला थाना क्षेत्र नवाबगंज के गाव बछलइया का है|

औरैया थाना विधूना के गांव रामपुर खास निवासी अशर्फीलाल राठौर ने अपनी पुत्री मनीषा देवी (22) की शादी तीन वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज के गांव बछलैया निवासी राशन कोटेदार रमेश चंद्र के पुत्र संदीप कुमार के साथ की थी। उन्होंने शादी में साम‌र्थ्य के हिसाब से दहेज दिया था। शादी के कुछ समय संदीप व उसके परिजन 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आये दिन मनीषा के साथ मारपीट की जाने लगी। इसकी शिकायत पर मायके पक्ष के लोगों ने गांव आकर ससुरालीजनों को समझाकर मामला शांत किया था। शुक्रवार सायं अशर्फीलाल को फोन पर जानकारी दी गई कि मनीषा की मौत हो गई है। सूचना पर रात मायके पक्ष के लोग पहुंच गये और शव देख बिलखने लगे। अशर्फीलाल व उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। दोनों पक्षों में सुबह तक समझौते का प्रयास चलता रहा। बात न बनने पर अशर्फीलाल ने थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी।
[bannergarden id=”8″]
थानाध्यक्ष संजय सिंह यादव के पहुंचने पर ससुरालीजन शव घर पर छोड़कर मौके से भाग गये। नायब तहसीलदार अनिल तिवारी व क्षेत्राधिकारी एके रावत ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाया।

पुलिस ने अशर्फीलाल की तहरीर पर मनीषा के पति संदीप कुमार, ससुर राशन कोटेदार रमेश चंद्र, देवर आदेश कुमार व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]