फर्रुखाबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध माध्यमिक विद्यालयों को 9वीं 10वीं और 11वीं के बच्चों की इंग्लिश स्पीकिंग एंड लिसनिंग स्किल टेस्ट (एएसएल) के अंकों की जानकारी अभिभावकों को देनी होगी। बोर्ड ने असेसमेंट ऑफ स्पीकिंग एंड लिसनिंग स्किल के अंकों को इसी सत्र के अंक पत्र में शामिल करने के आदेश दिए हैं। इस आशय का सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।
[bannergarden id=”8″]
असेसमेंट स्कूल के स्तर पर किया जा रहा है। स्पीकिंग में किसी टॉपिक पर बच्चे को बोलना होता है जिसकी रिकॉर्डिंग करके विद्यालयों को बोर्ड को भेजना होता है। लिसनिंग में बोर्ड विद्यालयों को सीडी भेजता है जिसको सुनने के बाद पूछे जाने वाले वाले प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। इसका वेटेज 10 से 20 प्रतिशत तक होगा। असेसमेंट प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।
[bannergarden id=”11″]
बोर्ड का मानना है कि कोर्स करिकुलम में स्पीकिंग स्किल काफी अहम होती है। देखने में आ रहा था कि स्टूडेंट्स को अंग्रेजी बोलने में परेशानी होती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए यह प्रयोग बोर्ड द्वारा शुरू किया गया है। 9वीं में इंग्लिश कम्यूनिकेटिव के पेपर में एएसएल का वेटेज 20 नंबर होगा। 10 अंक ओपन टेक्स्ट बुक असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे और 70 नंबर का थ्योरी पेपर होगा। इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर के पेपर में भी यही स्कीम लागू रहेगी। 10वीं क्लास के इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर के पेपर में थ्योरी 80 मार्क्स का होगा और एएसएल का वेटेज 20 अंक का होगा। 11वीं में इंग्लिश के पेपर में 80 नंबर की थ्योरी और एएसएल वेटेज 20 अंकों का होगा। [bannergarden id=”17″]