शिक्षामित्रों का मानदेय ऑनलाइन (E-Payment) से व्‍यक्तिगत खातों में हस्‍तान्‍तरित

Uncategorized

16-rupee-symbol-on-keyboard200फर्रूखाबाद: सर्व शिक्षा अभियान एवं बेसिक शिक्षा के अन्‍तर्गत कार्यरत लगभग 1800 शिक्षामित्रों का ऑनलाइन पैमेन्‍ट (E-Payment) के द्वारा उनका मानदेय उनके व्‍यक्तिगत खातों में भेज दिया गया है। सभी शिक्षामित्रों का मानदेय दिसम्‍बर 2013 तक का भेजा गया है। सभी शिक्षामित्र अपने बैंक जाकर एक बार सत्‍यापन अवश्‍य कर लें ताकि अगले माह का मानदेय भेजने में कोई त्रुटि न हो। ऑनलाइन पैमेन्‍ट के लिए शिक्षामित्रों संगठन की ओर से काफी प्रयास भी किये गये। शासन की अनुमति के उपरान्‍त उनके खातों में धनराशि हस्‍तान्‍तरित कर दी गई है।

[bannergarden id=”8″]
अशंकालिक अनुदेशकों के खातो में माह जुलाई व अगस्‍त 2013 की धनराशि पूर्व में ही प्रेषित की जा चुकी है। खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा सितम्‍बर, अक्‍टूबर, नवम्‍बर, दिसम्‍बर की उपस्थित व मांग पत्र उपलब्‍ध न कराये जाने से उनका अवशेष मानदेय भेजने में अनावश्‍यक विलम्‍ब हो रहा है। खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा मॉगपत्र उपलब्‍ध कराने के उपरान्‍त तत्‍काल ही धनराशि उनके खातों में प्रेषित कर दी जायेगी।[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]