फर्रुखाबाद: 1 फरवरी की मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बसे जबरिया मंगाई थी ये खुलासा भाजपा नेत्री मिथलेश अग्रवाल ने किया है| मुख्यमंत्री की सभा में भाजपा नेता की बस भीड़ जुटाने में लगी खबर पर जेएनआई को मिथलेश अग्रवाल ने सफाई देते हुए बताया कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ ले जाने के लिए बसे मांगती है जिसे व्यापार की वजहों से मजबूरी में देना पड़ता है| उन्होंने बताया कि चाहे बसपा की सरकार हो या सपा की दोनों में ही बसे देनी पड़ी थी|
[bannergarden id=”8″]
मिथलेश अग्रवाल के इस खुलासे से हाईकोर्ट के उस आदेश के नियमो की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाती दिखी जिसमे कहा कहा था कि राजनैतिक उदेश्यों के लिए स्कूल की बस या स्कूल परिसर इस्तेमाल नहीं किये जा सकते| इतना ही नहीं 1 फरवरी को शनिवार का दिन होने से स्कूल की छुट्टी भी नहीं थी| ऐसे में स्कूल की बसे अनाधिकृत रूप से अधिग्रहित कर हाई कोर्ट के आदेशो को ठेंगा दिखाने के साथ बच्चो के साथ भी अन्याय किया गया|
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]
श्रीमती मिथलेश अगरवाल ने कहा कि वे कट्टर भाजपाई है और उनकी निष्ठां सदैव से भाजपा के साथ है| बस पर सपा स्टिकर लगा होने से उनकी निष्ठां पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए| स्टिकर सपा के कार्यकर्ताओ ने लगा दिया होगा|