श्रीभागवत प्रेमामृत वर्षा की तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| अपने पूर्वजों की पावन स्मृति में पवन कुमार अग्रवाल एवं किरन अग्रवाल के यज्ञ मानत्व में नगर के मोहल्ला घमंडी कूंचा स्थित श्री राधा माधौ मंदिर में अभूतपूर्व श्री भागवत कथा का १४ नबम्बर से आयोजन किया गया है|

डॉ मनमोहन गोश्वामी २१ नवम्बर तक सायं ४ से रात ८ बजे तक श्री मदभागवत कथा का प्रवचन करेंगे| वह इस दौरान परिवार के सदस्यों में प्रेम एवं समरसता कैसे स्थापित हो, राजनीति का लोक कल्याणकारी स्वरुप कैसे बने, आज की आतंकवादी समस्या का समाधान कैसे हो| पर्यावरण संतुलन का भाग्वातीय समाधान धर्मलोक हित एवं सत्य का त्रिगुणात्मक स्वरुप क्या है| धनोपार्जन में सत्य निष्ठा को कैसे निभाया जाए| ध्यान विज्ञान द्वारा हर समस्या का समाधान कैसे किया जाए| इन्ही महवपूर्ण विन्दुओं का डॉ गोश्वामी विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करेंगे|

समाजसेवी महेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रशाद, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, पवन कुमार, राकेश कुमार, मनोज अग्रवाल, रोहित गोयल, करूणानिधि, आलोक, अनुराग, पराग, शिखर, अमन आदि कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए|