पंचायत अध्यक्ष पर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पंचायत अध्यक्ष पर दबंगई व हत्या कराये जाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। मंगलवार को युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष व सपा नेता डा.धीरज यादव ने पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडेय से लिखित शिकायत कर बताया कि मोहम्मदाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ ललुआ जघन्य अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जिन्होंने अपने आतंक के बल पर पड़ोसी विरमेश पुत्र मौजीराम निवासी रोहिला को शराब पिलाकर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया। जबकि वह शिक्षित है। इससे पूर्व उस जमीन का बैनामा मेरी माताजी के पक्ष में 23 अक्टूबर को कर दिया था। उसके बावजूद षडयंत्र के तहत जमीन का बैनामा करवा लिया। अब वह मुझे किसी झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए षडयंत्र रच रहा है। सपा नेता ने बताया कि ललुआ के पास उसका शस्त्र लाइसेंस नहीं है। उसके बावजूद क्षेत्र में आतंक फैलाने के उद्देश्य से अपने वाहन में दर्जनों असलहे लेकर घूमता है। जिससे क्षेत्र में लोगों में दहशत है। धीरज यादव ने बताया कि ललुआ जमीन विक्रेता की स्वंय हत्या कर मुझे फंसाने का प्रयास कर रहा है। एसपी से ललुआ के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने की मांग की।