रिश्तेदार को आग लगाकर फूँका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कहासुनी की मामूली खुन्नस में रिश्तेदारी में गए अधेड़ रामनरेश लोधे राजपूत को आग से जलाकर ज़िंदा फूंक दिया गया|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम कटरी धर्मपुर निवासी ४५ वर्षीय रामनरेश बीते दिन अपनी बाइक से पुत्री गीता को छोंड़ने उसकी ससुराल थाना जहानगंज के ग्राम नगला चाहर गए थे| रामनरेश ने १४ मई को ब्रजेश का तिलक चढ़ाया| इसी दौरान इटावा निवासी ब्रजेश के बहनोई मोतीलाल से रामनरेश की कहासुनी हो गयी थी| २० मई को गीता का विवाह हो गया|

ससुराल में ही रहने वाला मोतीलाल ने बीती रात रामनरेश को मुर्गा व् शराब की दावत दी| रामनरेश पड़ोस की ही चक्की पर चारपाई पर सोये| मोती भी वहीं सोया| रात करीब ३ बजे छप्पर के जलने से रामनरेश की आग से झुलस कर मौत हो गई| उनकी बाइक भी जल गई|

रामनरेश के बेटे सतीश ने आरोप लगाया कि तिलक के दौरान कहासुनी की रंजिश में मोतीलाल ने ही चक्की पर रखे डीजल से आग लगाकर पिता को मार डाला और गाँव से भाग गया| बताया गया कि अपराधी प्रवत्ति का मोती बीते ५ वर्षों से ससुराल में ही रहता था| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|