आप के लोस प्रत्याशियों के नाम माह के अंत तक

Uncategorized

aap logoनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए तकरीबन 700 आवेदन आए हैं। आवेदकों ने आवेदन के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से सौ-सौ मतदाताओं की हस्ताक्षर युक्त सूची भी समर्थन के रूप में जमा कराई है। इसकी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। इसमें कोई गलती पाई गई तो आवेदन को रद कर दिया जाएगा। फिर बचे हुए प्रत्याशियों को पार्टी कार्यालय में सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जनवरी के अंत तक दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने की संभावना है।

[bannergarden id=”8″]
साक्षात्कार के बाद पार्टी ने एक लोकसभा सीट के लिए पांच आवेदकों के नाम की सूची शॉर्टलिस्ट करने का निर्णय लिया है। इस सूची में से जिसके पक्ष में अधिक समर्थन होगा उसका नाम अंतिम रूप से उस सीट के लिए घोषित कर दिया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में मनीष सिसोदिया, इरफानउल्ला खान, निशा सिंह, दुर्गेश, दिलीप पांडेय, अभिनंदन और आशीष तलवार को शामिल किया गया है। सभी आवेदनों पर विचार करने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी संसदीय मामलों की समिति (पीएसी) के पास आवेदन को भेजेगी। उम्मीदवारों को लेकर पीएसी अंतिम फैसला लेगी।
[bannergarden id=”11″]
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम चुनाव से काफी पहले तय कर दिए थे, जिससे उन्हें अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क कर समर्थन हासिल करने का मौका मिला। लोकसभा चुनाव में भी इसी फॉर्मूले को पार्टी दोहराना चाहती है। [bannergarden id=”17″]