ठेके पर होगी 40 हजार पदों की भर्ती

Uncategorized

JOBS Soochna by JNIनिकायों में 40 हजार संविदा कर्मियों की भर्ती ठेके पर करने की तैयारी है। वित्त विभाग की टिप्पणी के आधार पर नगर विकास विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सीएम को भेजा है। मुख्यमंत्री से इजाजत मिलने के बाद इसे कैबिनेट से मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संविदा पर 40 हजार सफाई कर्मियों को रखने की घोषणा की थी। इसके बाद नगर विकास विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर कार्मिक और वित्त विभाग को भेजा था।

इस पर कार्मिक व वित्त विभाग ने अलग-अलग राय दी थी। कार्मिक विभाग ने सीधी भर्ती न कर संविदा पर करने तथा वित्त विभाग ने संविदा भर्ती पर आपत्ति जताई थी। नगर विकास विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए वित्त को पुन: प्रस्ताव भेजा। तो उसने स्पष्ट टिप्पणी लिख दी कि निकायों में विभागीय संविदा कर्मियों की भर्ती न कर कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से यानी ठेके पर की जाए।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]