शादी से पहले उर्मिला के पुत्र को आशीर्वाद देने घर आयेंगे मुख्यमंत्री

Uncategorized

URMILA RAJPUTफर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री के नए कार्यक्रम में एक सम्भावित कार्यक्रम और जुड़ गया है| पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के पुत्र के विवाह से एक दिन पूर्व अखिलेश यादव आशीर्वाद देने उनके घर पहुचेंगे| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक फरवरी को नवाबगंज में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात हेलीकाप्टर से क्रिश्चियन कालेज मैदान में उतरेंगे। वहां से ढाई किलोमीटर उनका काफिला शहर से गुजरने के बाद पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के घर जायेंगे। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के हेलीपैड व काफिले के गुजरने वाले मार्ग का जायजा लिया।

[bannergarden id=”8″]
मुख्यमंत्री नवाबगंज के एसबीएस कालेज में आयोजित जनसभा में भाग लेंगे। इसके पश्चात हेलीकाप्टर से क्रिश्चियन कालेज मैदान में उतरेंगे। वहां से शहर में लालगेट, नेहरू रोड, चौक व रेलवे रोड होते हुए पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के घर जायेंगे। उर्मिला के पुत्र अंतरिक्ष का दो फरवरी को विवाह है। मुख्यमंत्री एक फरवरी को पूर्व विधायक के घर उनके पुत्र को आशीर्वाद देने जायेंगे।
[bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के शहर में आने की खबर मिलते ही तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को नवाबगंज स्थित सभास्थल पर हेलीपैड व मंच का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने सभास्थल का निरीक्षण कर सभास्थल व कालेज परिसर में भरे पानी को पंपिंग सेट लगाकर निकलवाने के निर्देश लेखपाल देवेंद्र सिंह को दिए। इससे हेलीपैड के निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने प्रांतीय खंड के कर्मचारियों को सभास्थल तक सड़क का निर्माण एवं हेलीपैड के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट व प्रांतीय खंड व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। [bannergarden id=”17″]