आधार कार्ड शिविर में अराजकतत्वों का बोलबाला, शिविर बंद

Uncategorized

फर्रूखाबाद: रंगबाजी में आधार कार्ड के लिए पहले पंजीकरण कराने में अराजकतत्वों ने शिविर में जमकर तोड़ फोड़ की और हंगामा मचाया| नतीजतन आधार कार्ड शिविर बंद हो गया| कर्मचारी चले गए| क्रिश्चियन कॉलेज में शिविर बंद करने की घोषणा कर दी गयी|
Adhar card shivir
आधार कार्ड के पंजीकरण में पहले मेरा पहले मेरा के चकार में नागरिकों ने हंगामा मचा कर लैपटाॅप तोड़ दिया। नगर के क्रश्चियन इण्टर कालेज में 10 कर्मचारियों की टीम कई दिनों से आधार कार्ड के लिये पंजीकरण कर रही थी। कादरी गेट के लोगों ने आज सुबह 9.30 बजें हंगामा मचा कर कर्मचारी का लैपटाॅप पटक दिया। सुपरवाइजर कक्ष में ताला लगाकर कर्मचारियों के साथ आवास विकास चैकी जाकर पुलिस से शिकायत की। चैकी इंचार्ज सत्य निरूपण यादव ने पुलिस के सहयोग से अराजक तत्वों को खदेड दिया और लाइन लगवाई। पुलिस के चले जाने पर जल्दबाजी करने वाले लोगों ने दोपहर बाद फिर हंगामा मचाया। उसके बाद 2 सिपाही 5 बजें तक डटे रहे। सांय 4.30 बजें पुलिस के सामने हंगामा मचाया गया। सुपरवाइजर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वह कल से यहां पंजीकरण नही करेगे। 50 प्रतिशत ही पंजीकरण हुआ है। पटक दिये जाने से लैपटाॅप खराब हो गया है। कादरी गेट के लोग बहुत ही बदसलूकी करते है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]